स्नातक प्रथम व द्वितीय खंड के रिजल्ट में देरी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम व द्वितीय खंड के रिजल्ट प्रकाशन में अत्याधिक देरी हो रही है इससे छात्रों में आक्रोश बढ़ रहा है वहीं परीक्षाओं के आयोजन में भी विलंब हो रहा है l
कोविड-19 के कारण विलंबित हुआ सत्र
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय जैसे-जैसे कोविड-19 के कारण पिछले शत्रुओं को नियमित करने की कवायद तेज कर रहा है वैसे स्नातक का सत्र बिछड़ते जा रहा है 6 महीने में भी स्नातक प्रथम और द्वितीय खंड का रिजल्ट प्रकाशन नहीं हो सका है पिछले साल स्नातक सभी तीन खंडों की परीक्षा आनन-फानन में आयोजित कर ली गई लेकिन रिजल्ट प्रकाशन करने में परीक्षा विभाग सुस्त साबित हो रहा है ।
काफी मशक्कत के बाद जारी हुआ था डिग्री पार्ट 3 का रिजल्ट
स्नातक अंतिम खंड के रिजल्ट प्रकाशित करने में विश्वविद्यालय को काफी मशक्कत करना पड़ा था परीक्षा कार्यों के लिए पूर्व से चयनित एजेंसी से विश्वविद्यालय प्रशासन का टकराव हो रहा था फलता विश्वविद्यालय को विवश होकर हाई कोर्ट जाना पड़ा था हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह रिजल्ट जारी हुआ स्नातक अंतिम खंड के रिजल्ट प्रकाशन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की बेचैनी इसलिए थी क्योंकि स्नातकोत्तर में नामांकन में भी काफी देरी हो रही थी बाहर नामांकन के इच्छुक छात्रों के साथ दरवाजे बंद होने लगे थे।
रिजल्ट प्रकाशन के 2 माह बाद भी नहीं मिला छात्रों का सीएलसी और अंकपत्र
रिजल्ट निकले करीब 2 महीने हो गए लेकिन छात्रों को अब तक न तो अंकपत्र मिले हैं और ना ही कॉलेज से सीएलसी मिल रही है विश्वविद्यालय के अंदर का मामला है तो किसी तरह नामांकन चल रहा हैl स्नातक व पीजी की डिग्री समय पर नहीं मिलने के कारण छात्रों का शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है कई प्रतियोगी परीक्षाओं के स्थिर करने के बाद छात्रों से मूल प्रमाण पत्र की मांग की जाती है ऐसे में छात्रों को डिग्री प्राप्त करने के लिए कई स्तर पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अप्रैल माह में जारी होगा पार्ट वन और पार्ट 2 का रिजल्ट यह बताते हैं परीक्षा नियंत्रक:
परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर आनंद मोहन मिश्रा बताते हैं कि इस माह में पार्ट वन और पार्ट 2 का रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है कुछ परीक्षा कार्यक्रमों को प्रकाशित कर अप्रैल-मई में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा उम्मीद है कि जून माह तक लंबित सभी परीक्षाओं एवं परीक्षा फल का त्वरित गति से निपटारा कर दिया जाएगा धन्यवाद।