दोस्तों काफी खुशी की बात है ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के तरफ से इस बार पार्ट टू के छात्र-छात्राओं के अंक पत्र भी जारी कर दिया गया है बता दें कि आप लोग का रिजल्ट पीडीएफ फाइल में पास और प्रमोटेड के हिसाब से पहले ही जारी किया गया था लेकिन इस बार आप लोगों के रिजल्ट मार्कशीट के साथ जारी कर दिया गया है तो जितने भी छात्र-छात्राएं पाठक है वह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि रिजल्ट को कैसे चेक करना है तो नीचे दिए गए सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और रिजल्ट चेक करें।
दोस्तों काफी खुशी की बात है एलएनएमयू के तरफ से डिग्री पार्ट 2 के छात्र-छात्राएं जो जो कला विज्ञान और वाणिज्य संकाय के हैं, उनके रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जैसा कि आप सभी को बताया गया था। Part 2 का रिजल्ट जारी किया गया है रिजल्ट चेक करने के लिए आपके पास रोल नंबर रोल नंबर होना जरूरी है बिना रोल नंबर के आप अपना रिजल्ट नहीं चेक कर पाएंगे रोल नंबर आप या तो पार्ट वन के एडमिट कार्ड से ले सकते हैं या पार्ट वन के मार्कशीट से ले सकते हैं या पार्ट 2 के एडमिट कार्ड पर होगा ही उस रोल नंबर को डाल करके और अपना रिजल्ट चेक कर लीजिए चेक करने का प्रक्रिया नीचे दिया गया है आप अगर साइंस के छात्र-छात्राएं होंगे तो बीएससी पर क्लिक करेंगे और आर्ट के छात्र-छात्राएं होंगे तो बीए पर क्लिक करेंगे और कॉमर्स के छात्र-छात्राएं होंगे तो बीकॉम पर क्लिक करेंगे और आगे क्लिक हेयर का लिंक दिया रहेगा तो आप लोग वहां पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर लीजिए।
रिजल्ट कैसे चेक करेंगे इसके बारे में पूरा इनफार्मेशन इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को मिल जाएंगे काफी खुशी की बात इसलिए है क्योंकि कई महीनों से विश्वविद्यालय की तरफ से तारीख पे तारीख तारीख पर तारीख दिया जाता था लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया जाता था अब आप लोगों के रिजल्ट जारी कर दिया गया है तो आप लोग अपने रेचल को चेक करिए रिजल्ट को चेक करने के लिए आपको और रोल नंबर की जरूरत होगी वही रोल नंबर जो आपके पार्ट वन का एडमिट कार्ड पर होंगे पार्ट वन के मार्कशीट पर होंगे या पार्ट 2 के admit card होंगे तो पार्ट वन पार्ट 2 पार्ट 3 के रोल नंबर एक ही होते हैं इसीलिए आप लोग खुशी रोल नंबर के सहायता से अपना रिजल्ट चेक करेंगे चलिए चेक करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके और को चेक करिए
Click Here
LNMU Part Name | Course Type | Result Link |
---|---|---|
Part 2 | BA | Click Here |
Part 2 | BSc | Click Here |
Part 2 | Bcom | Click Here |
*स्नातक द्वितीय खण्ड विज्ञान प्रतिष्ठा 2019- 22 सत्र का परीक्षाफल प्रकाशित*
*विश्वविद्यालय के सभी सत्र दिसंबर,2022 तक होगें पूर्णत: नियमित- कुलसचिव*
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातक द्वितीय खण्ड विज्ञान प्रतिष्ठा 2019- 22 सत्र के परीक्षाफल का प्रकाशन कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह द्वारा किया गया। छात्र अपना परीक्षाफल विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर देख सकते हैं। प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार 71.7 4% छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जबकि 18.26% प्रमोटेड एवं मात्र 2.25% अनुत्तीर्ण हुए हैं। वहीं लंबित परीक्षाफल मात्र 0.022% है। विश्वविद्यालय के स्नातक विज्ञान प्रतिष्ठा में कुल 27747 छात्रों में से करीब 7.7 2% अर्थात् 2143 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित हुए थे, जबकि मात्र 6 छात्रों का परीक्षाफल लंबित है और 624 छात्र अनुत्तीर्ण हुए। प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार 19907 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए।
परीक्षाफल प्रकाशन के समय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुश्ताक अहमद, परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्र, डॉ अवनि रंजन सिंह, प्रो अशोक कुमार मेहता, प्रो विजय कुमार यादव, प्रेस- मीडिया प्रभारी डा आर एन चौरसिया व सैयद मो जमाल अशरफ सहित परीक्षा विभाग के कई कर्मी उपस्थित थे।
कुलसचिव प्रो अहमद ने बताया कि विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के सदस्यों के कठिन परिश्रम के कारण ही लगातार परीक्षाफल क प्रकाशन हो रहा है। उम्मीद है कि निकट भविष्य में ही बाकी सभी परीक्षाओं का परीक्षाफल प्रकाशन कर दिया जाएगा। साथ ही दिसंबर- 2022 तक विश्वविद्यालय के सत्र पूर्णतः नियमित हो जाएंगे। उन्होंने परीक्षाफल प्रकाशन हेतु परीक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को साधुवाद दिया।और आप लोगों का रिजल्ट कैसा आया आपके अनुसार अच्छा आया या नहीं आया या खराब आया इसके बारे में भी जानकारी आप मुझे कमेंट में बताइएगा ताकि हमें भी आप लोगों के रिजल्ट कैसा आया।
Lalit Narayana Mithila University Darbhanga ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वनगर, दरभंगा