ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा
खबरें और विस्तार से:-
साथियों ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तरफ से स्नातक प्रथम खंड, सत्र 2020-23 के कैंडिडेट में से साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया गया है इसके बारे में जानकारी पहले ही आप लोगों को दे दिया गया परंतु आर्ट्स अर्थात कला संकाय के कैंडिडेट यूट्यूब चैनल एलएनएमयू इन्फो पर कॉमेंट, इंस्टाग्राम पर मैसेज , टेलीग्राम पर मैसेज आदि कर रहे थे, और यही पूछ रहे थे कि बीए पार्ट वन का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा क्योंकि साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो गया है तो इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप लोगों को संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं की आर्ट का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा। तो आप निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
1. एलएनएमयू पार्ट वन साइंस का रिजल्ट कैसे चेक करें ( How To Download LNMU Part 1 Science/BSc Result 2022 )
:- मिथिला यूनिवर्सिटी के तरफ से साइंस सत्र 2020- 23 के कैंडिडेट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है अगर आप साइंस के रिजल्ट डाउनलोड करना चाहते हैं या चेक करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं की साइंस का रिजल्ट पीडीएफ फाइल में जारी किया गया है इसमें केवल आप अपने रोल नंबर के हिसाब से पास या प्रमोटेड चेक कर सकते हैं । रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया हूं क्लिक हेयर पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं
Download Part 1 Science Result 2022
अभी पूरा मार्ग के साथ जारी नहीं किया गया है इसीलिए उसमें टाइम लगेगा अगर आपको पीडीएफ फाइल में रोल नंबर शो नहीं हो रहा है तब आप अपने महाविद्यालय में एप्लीकेशन लिखेंगे एडमिट कार्ड पार्ट वन की जिस पर कॉपी नंबर लिखा हो उसकी फोटोकॉपी लेकर महाविद्यालय में जमा कर देंगे। 1 सप्ताह या 10 दिन के बाद आप का रिजल्ट सुधार हो जाएगा।
2. एलएनएमयू पार्ट वन कॉमर्स का रिजल्ट कैसे चेक करें ( How To Download LNMU Part 1 Commerce/Bcom Result 2022 )
:- मिथिला यूनिवर्सिटी के तरफ से Commerce/वाणिज्य संकाय, सत्र 2020- 23 के कैंडिडेट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है अगर आप वाणिज्य के रिजल्ट डाउनलोड करना चाहते हैं या चेक करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं की वाणिज्य का रिजल्ट पीडीएफ फाइल में जारी किया गया है इसमें केवल आप अपने रोल नंबर के हिसाब से पास या प्रमोटेड चेक कर सकते हैं । रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया हूं क्लिक हेयर पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Download Part 1 Commerce Result 2022
3. एलएनएमयू पार्ट वन आर्ट्स/BA का रिजल्ट कैसे चेक करें ( How To Download LNMU Part 1 Arts/BA Result 2022 )
:- साथियों ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तरफ से सत्र 2020-23 आज के दिन कला संकाय के कैंडिडेट का रिजल्ट के बारे में बात करें तो अभी अभी सूचना आई है की कला संकाय के कैंडिडेट का रिजल्ट आज के दिन जारी कर दिया गया है। जितने भी कैंडिडेट कला संकाय के हैं वह अपना रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं रिजल्ट पीडीएफ फाइल में ही जारी किए जाएंगे जिस प्रकार से साइंस और कॉमर्स के कैंडिडेट का रिजल्ट जारी किया गया इसमें आप केवल अपने रोल नंबर के हिसाब से कौन पास हुए हैं और कौन प्रमोटेड हुए हैं यही चेक कर पाएंगे पूर्ण मार्ग के साथ विश्वविद्यालय इस महीने के अंत तक रिजल्ट जारी करेगी।
Download Part 1 Arts/BA Result 2022
4. साथियों यदि डिग्री पार्ट वन सत्र 2020 -23 से कैंडिडेट (आर्ट/कॉमर्स/साइंस ) अगर किसी भी परीक्षार्थिय का रिजल्ट अगर जारी नहीं होता है। तब वह अपने एडमिट कार्ड, एप्लीकेशन के साथ अपने महाविद्यालय में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। 10 se 15 dinon ke andar unke samasya ka samadhan kar diya jaega।