Type Here to Get Search Results !

LNMU Part 1 Admit Card 2022 Download Now. एडमिट कार्ड जारी। ऐसे डाउनलोड करे स्नातक प्रथम खंड का प्रवेश पत्र 2022

LNMU Part 1 Admit Card 2022 Download Now. एडमिट कार्ड जारी। ऐसे डाउनलोड करे स्नातक प्रथम खंड का प्रवेश पत्र 2022

LNMU BA/BSc/BCom Part 1 Exam 2022
Download Admit Card 2022.

:- नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक प्रथम खंड परीक्षा 2022 हेतु प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है I इस पोस्ट के माध्यम से यह बताएंगे कि आप प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड कर पाएंगे और डाउनलोड करने हेतु कौन-कौन से आवश्यक डिटेल भरनी है पोस्ट को अंत तक जरूर पर है ताकि सभी जानकारी समझ में आ जाए।

1. कब से है? स्नातक प्रथम खंड का परीक्षा 2022.

साथियों हम सभी को पता है मिथिला विश्वविद्यालय स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा हेतु परीक्षा प्रोग्राम और सेंटर लिस्ट जारी कर दिया गया है।  छात्र परीक्षा फॉर्म भर चुके हैं जिसकी अंतिम तिथि 4 नवंबर 2022 थी । उसके बाद छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किए गए । और उस एडमिट कार्ड को प्रिंट आउट कर अपने अपने महाविद्यालय में जाकर छात्र,  प्रधानाचार्य महोदय से एडमिट कार्ड पर सिग्नेचर और महाविद्यालय का मोहर अवश्य करा लेंगे जिससे कि परीक्षा सेंटर पर परीक्षा में बैठने हेतु अनुमति मिल जाए। हम सभी को पता है ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा 9 नवंबर 2022 से शुरू होंगे।  दो अलग-अलग पारियों में परीक्षा लिए जाएंगे जिसमें कैंडिडेट अपने-अपने पेपर के हिसाब से परीक्षा देने के लिए परीक्षा सेंटर पर पहुंचेंगे।  वही परीक्षा 1 दिसंबर 2022 को समाप्त होगी।  उसके बाद उनके प्रैक्टिकल अर्थात प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।  अगर आपको परीक्षा प्रोग्राम और सेंटर लिस्ट डाउनलोड करना है तो नीचे दिए गए बातों को फॉलो करते रहिए।

2. स्नातक प्रथम खंड परीक्षा मोड क्या रहेंगे? क्या ऑब्जेक्टिव होंगे परीक्षा या सब्जेक्ट में होंगे?

साथियों बहुत से कैंडिडेट इस बात को अब भी नहीं समझ पाए हैं कि उनके परीक्षा ऑब्जेक्टिव होंगे अथवा सब्जेक्टिव होंगे। तो इस पोस्ट के माध्यम से मैं क्लियर कर दे रहा हूं कि सभी छात्रों के प्रतिष्ठा विषय अर्थात ऑनर्स की परीक्षा सब्जेक्टिव मोड में लिए जाएंगे। और वही सब्सिडियरी या भाषा विषय की परीक्षा ऑब्जेक्टिव मोड में लिए जाएंगे। प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा हेतु प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। वही सब्सिडियरी या भाषा विषय की परीक्षा हेतु मात्र डेढ़ घंटा अर्थात 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

3. कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें? और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन कैसे डाउनलोड करें?

साथियों आप सभी के परीक्षा हेतु VVI QUESTION और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन/Previous Year Question तैयार कर दिया हूं। नीचे दिए गए लिंक से अपने प्रतिष्ठा विषय के क्वेश्चन और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद यदि उसका आंसर चाहिए तो आपके मार्केट में रेखा प्रकाशन का गेस पेपर मिल जाएगा वह ख़रीद  लीजिए। और उससे तैयारी कर लीजिए।


 
LNMU ABOUTS  LINKS 
Part 1 ( Ba/BSc/BCom )     Download VVI & Previous Year Questions 
Click Here 
Part 1 ( Ba/BSc/BCom )
Download Exam Programs 2022 Click Here
Part 1 ( Ba/BSc/BCom ) Download Admit Card 2022 Click Here
Join Telegram Group  Click Here

ललित नारायण मिथिला विश्वविध्यालय दरभंगा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad