Type Here to Get Search Results !

Bihar BEd Admission 2023| अब तक मात्र 17 प्रतिशत नामांकन

दो वर्षीय बीएड में प्रथम चक्र के आधार पर नामांकन की अंतिम तिथि आज (25.05.2023) 
 अब तक 20 हजार के करीब अभ्यर्थियों ने आवंटित महाविद्यालय/संस्थान को स्वीकार कर आंशिक शुल्क के रूप में तीन हजार रुपये किया जमा 
सीईटी-बीएड-2023 के तहत दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा चयनित महाविद्यालय वरीयता, मेधा, आरक्षण एवं रोस्टर के आधार पर महाविद्यालय/संस्थान दिनांक 09.05.2023 को आवंटित कर आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया गया था। प्रथम सूची में 37,450 सीटों के विरुद्ध 36,188 अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों/संस्थानों में नामांकन के लिए सीट आवंटित किया गया। इसमें अब तक 20 हजार के करीब अभ्यर्थियों ने आवंटित महाविद्यालय/संस्थान को स्वीकार कर आंशिक शुल्क के रूप में 3,000 रुपये जमा कर दिया है। प्रथम सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को दिनांक 10.05.2023 से दिनांक 25.05.2023 तक आवंटित महाविद्यालयों में जाकर प्रमाण-पत्र सत्यापन कर नामांकन लेना है। 
सीईटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को दिनांक 10.05.2023 से 22.05.2023 तक आवंटित महाविद्यालय/संस्थान के लिए सहमति देकर 3,000 रुपये आंशिक नामांकन शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) ऑनलाइन ही जमा करना था। अभ्यर्थियों की मांग पर नोडल विश्वविद्यालय ने दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन हेतु 3,000 रुपये की आंशिक शुल्क राशि के जमा करने की अंतिम तिथि को दिनांक 22.05.2023 से विस्तारित कर दिनांक 25.05.2023 तक कर दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर दिनांक 25.05.2023 तक आंशिक शुल्क जमा कर आवंटित महाविद्यालय/संस्थान में नामांकन ले सकते हैं।   
प्रो. मेहता ने बताया कि प्रथम सूची के आधार पर दिनांक 25.05.2023 नामांकन का आखिरी दिन है, जो अभ्यर्थी अपना आंशिक शुल्क तीन हजार रुपये जमा कर दिए हैं, ऐसे अभ्यर्थी दिनांक 25.05.2023 तक महाविद्यालय/संस्थान में अपना नामांकन सुनिश्चित करना चाहेंगे, अन्यथा अगले किसी भी चरण में आवंटन का दावा नहीं रहेगा। साथ ही 3,000 रुपये आंशिक शुल्क राशि वापस नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी महाविद्यालय/संस्थान में अपना नामांकन कराने के बाद एडमिशन स्लीप प्राप्त अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि नामांकन में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो अभ्यर्थी हेल्फलाइन नंबर 7314629842 एवं 9431041694 और ईमेल helpdeskcetbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। 

प्रो. अशोक कुमार मेहता
राज्य नोडल पदाधिकारी
   CET-B.Ed.-2023
--------------------

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad