Type Here to Get Search Results !

CET-BEd Admission notice 2023

सीईटी-बीएड-2023 की प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थी के लिए दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए पंजीयन एवं महाविद्यालय/संस्थान च्वाइस भरने की प्रक्रिया दिनांक 05.05.2023 को पूरी हो गई है। अभ्यर्थियों को मेधा, आरक्षण रोस्टर एवं महाविद्यालयों/संस्थानों की वरीयता के आधार पर दिनांक 09.05.2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर महाविद्यालय/संस्थान आवंटित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी दिनांक 10.05.2023 से 25.05.2023 तक आवंटित महाविद्यालय/संस्थान के लिए सहमति देंगे तथा 3000 रुपये आंशिक नामांकन शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) ऑनलाइन ही जमा करेंगे। तत्पश्चात् दिनांक 10.05.2023 से 25.05.2023 तक आवंटित महाविद्यालय/संस्थान में उपस्थित होकर प्रमाण-पत्र एवं अन्य सबंधित कागजात का सत्यापन करायेंगे एवं नामांकन लेंगे। 
सीईटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि सीईटी-बीएड-2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 143832 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की थी। सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीयन कराने के लिए दिनांक 23.04.2023 से दिनांक 03.05.2023 तक समय दिया गया था। इस दौरान 66243 अभ्यर्थियों ने दो वर्षीय बीएड के लिए और 100 अभ्यर्थियों ने शिक्षा शास्त्री के सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए अपना पंजीयन कराया है। अभ्यर्थियों को चयन हेतु एक या एक से अधिक विश्वविद्यालयों के न्यूतम तीन और अधिकतम नौ महाविद्यालयों/संस्थानों का विकल्प रखा गया था। इस आधार पर अभ्यर्थियों का विश्वविद्यालय चयन में सबसे ज्यादा झुकाव ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के प्रति है। ल. ना मिथिला विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों/संस्थानों के 3750 सीटों के विरुद्ध अभ्यर्थियों द्वारा 120920 विकल्पों का चयन किया है। इसी प्रकार बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के 6250 सीटों के विरुद्ध 84220, पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के 6600 सीटों के विरुद्ध 93770, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के 5900 सीटों के विरुद्ध 59777, बीएनएमयू विश्वविद्यालय, मधेपुरा के 1250 सीटों के विरुद्ध 50966, टीएमबी विश्वविद्यालय, भागलपुर के 1600 सीटों के विरुद्ध 35499, आर्यभट्ट विश्वविद्यालय, पटना के 3000 सीटों के विरुद्ध 27388, वीकेएसयू विश्वविद्यालय, आरा के 2400 सीटों के विरुद्ध 35944, पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के 1100 सीटों के विरुद्ध 26719, पटना विश्वविद्यालय, पटना के 300 सीटों के विरुद्ध 23490, जेपी विश्वविद्यालय, छपरा के 1500 सीटों के विरुद्ध 19097, एमएमएच विश्वविद्यालय, पटना के 3200 सीटों के विरुद्ध 11027, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के 500 सीटों के विरुद्ध 11372 विकल्पों का चयन किया गया हैI जबकि के०एस०डी०एस०यू० विश्वविद्यालय, दरभंगा के 100 सीटों के विरुद्ध 100 (केवल शिक्षा शास्त्री) अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन कराया है I 
प्रो. मेहता ने बताया कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के 343 बी.एड. महाविद्यालयों/संस्थानों में 37450 सीटों पर नामांकन होना है। इसमें 05 सरकारी, 31 अंगीभूत, 307 निजी, 21 अल्पसंख्यक, 08 महिला व 01 पुरूष कॉलेज शामिल हैं। इन महाविद्यालयों/संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जानी है।  

प्रो. अशोक कुमार मेहता
राज्य नोडल पदाधिकारी
CET-B.Ed.-2023

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad