(स्नातकोत्तर पीजी) प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-24 में नामांकन को द्वितीय चयन सूची जारी कर दी गई है द्वितीय सूची के आधार पर चयनित छात्र छत्राएं अपने आवंटित कॉलेजों में दिनांक 02.05.2023 से 08.05.2023 तक नामांकन कराना सुनिश्चित करेंगे।
सैकेंड सेलेक्शन लेटर डाउनलोड करने के लिए लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड की आवश्यकता होगी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड आपके ईमेल आईडी पर होगा या आपके मोबाईल नंबर पर मैसेज में होगा जब आप पीजी के लिए ऑनलाइन आवेदन किये होंगे उसी समय ईमेल आईडी पर मैसेज चला जाता है लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से आप सैकेंड सेलेक्शन लेटर डाउनलोड कर सकते है।
सैकेंड सेलेक्शन लेटर डाउनलोड करने के लिए नीचे वेबसाइट है।
https://lnmupgadmission.ucanapply.com/univer/public/secure?app_id=UElZMDAwMDA4Nw==
नामांकन के लिए ये सब कागजात की आवश्यकता होगी नीचे देखें।
1) सेलेक्शन लेटर
2) कॉमन अप्लीकेशन फार्म
3) ऑरिजनल CLC/TC
4) स्नातक का मार्कशीट
5) फोटो 2
6) जाति जहाँ पर लागू है
7) आधार कार्ड